कौशाम्बी, मई 31 -- विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर शनिवार को कादीपुर स्थित मेडिकल कॉलेज के बहुउद्देशीय भवन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ. हरिओम कुमार सिंह ने तंबाकू, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट आदि से होने वाले नुकसान की जानकारी दी। बताया कि इसके सेवन से कौन-कौन सी बीमारियां होती हैं। एमबीबीएस प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक पेश कर नशे से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक किया। कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के सहायक आचार्य डॉ. संतोष कुमार ने नशे का सेवन नहीं करने की सभी को शपथ दिलाई। डॉ. आरती यादव, डॉ. प्रीती यादव ने स्क्रीनिंग ओपीडी के माध्यम से नियमित दांतों की साफ-सफाई व तंबाकू का सेवन न करने की सलाह दी। इस मौके पर डॉ. संतोष कुमार, डॉ. आरती यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...