कानपुर, दिसम्बर 17 -- सहायक आयुक्त औषधि अतुल उपाध्याय ने बुधवार को मंडलायुक्त कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। चार्ज लेने के साथ ही उन्होंने एक बड़ी कार्रवाई भी की। लखनऊ से 38050 नशे के सिरप बेचने की आरोपी फर्म थोक विक्रेता बालाजी का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। ये इन सिरप के कागजात नहीं दिखा पाए थे। इसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज है। उन्होंने बताया कि नकली और नशीली दवाओं की धरपकड़ को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जाएगा। एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किए जाने में देरी पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में पुलिस के आलाधिकारी से बात की जाएगी। नशीली दवा बेचने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा। ड्रग इंस्पेक्टर कम होने और कम स्टाफ पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में शासन को अवगत कराया जाएगा। जल्द ही एक और ड्रग इंस्पेक्टर की नियुक्ति होगी, जिससे काम का प्रेशर क...