दरभंगा, दिसम्बर 2 -- बेनीपुर। बेनीपुर प्रखंड में नशेड़ियों का हरक़त दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। शाम होते ही प्रखंड के प्रमुख चौक-चौराहों, शैक्षणिक संस्थानों तथा धार्मिक स्थलों पर नशे में धुत युवाओं का जमावड़ा लग जाता है। इससे राहगीरों, छात्रों और श्रद्धालुओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कुछ दुकानदार घड़ले से नशे का सामान बेचते हैं, जिससे इन स्थानों का माहौल पूरी तरह खराब होने लगा है।नवादा स्थित भगवती स्थान के निकट भी नशे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दुकानदार छिपकर नशा का व्यापार करते हैं और धार्मिक स्थल की पवित्रता को दूषित कर रहे हैं। वहीं लक्ष्मणपुर स्थित डिग्री कॉलेज के पास शाम ढलते ही नशेड़ियों की बड़ी भीड़ इकट्ठा होती है राहगीरों के विरोध करने पर नशे में धुत युवक अभद्र व्य...