गोंडा, जून 30 -- नवाबगंज, संवाददाता। युवाओं को नशा मुक्त कराने के उद्देश्य से देशव्यापी भ्रमण पर निकला ब्रह्माकुमारी संस्था का रथ कस्बे में पहुंचा। रविवार शाम लौव्वावीरपुर गांव में बीके बहनों ने इसका स्वागत करने के बाद क्षेत्र में अभियान के लिए रवाना किया। देररात तक गांव के मजरों में घूम घूम कर रथ में लगी एलसीडी स्क्रीन और साउंड के माध्यम से नशे से होने वाले नुकसानों के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी। साथ ही वहां मौजूद लोगों को अपने-अपने व्यसन को छोड़ने का संकल्प भी दिलाया। अभियान का नेतृत्व कर रहे बीके मुकेश भाई (दिल्ली) ने बताया की पूरे प्रदेश के विभिन्न जगहों पर अभियान के तहत चौपहिया वाहनों पर बनाए गए आधा दर्जन रथ अलग-अलग मंडलों के भ्रमण पर है। इन्हें बीते छह अप्रैल को गोरखपुर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झंडी दिखाकर रवाना...