देहरादून, सितम्बर 15 -- जमीयत उलेमा हिंद की ओर से अधोईवाला मस्जिद फिरदौस में एक जलसा शनिवार देर रात आयोजित किया गया। समाज सुधार और सीरतुन्नबी के विषय पर आयोजित इस जलसे में मुख्य अतिथि देवबंद से मौलाना मुफ्ती मुजम्मिल बदायूंनी ने शिरकत की और उन्होंने नबी के रास्ते पर चलकर अच्छे कार्यों को करने और जरूरतमंदों की मदद करने का आह्वाहन किया। नबी के जीवन को आत्मसात करने और इंसानियत के रस्ते पर चलने की बात कही। अध्यक्षता मुफ्ती हुजैफा और संचालन मौलाना अब्दुल मन्नान कासमी ने किया। जमीयत उलमा ए हिंद के जिलाध्यक्ष मौलाना अब्दुल मन्नान कासमी ने समाज में बढ़ती नशे की लत, सोशल मीडिया और मोबाइल के दुरुपयोग पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि यह दोनों ऐसी बुराइयां है जो समाज में तेजी से पनप रही है और इससे घर के घर बर्बाद हो रहे हैं। उन्होंने लोगों से आह्वा...