बेगुसराय, अगस्त 28 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। एसबीएसएस कॉलेज बेगूसराय में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से गुरुवार को मादक पदार्थ के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया। मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि मादक पदार्थ का सेवन कर आज की युवा पीढ़ी इसके गिरफ्त में फंस रही है। बच्चे-बच्चियों को नशे और मोबाइल के लत से पूर्णरूपेण बचाना चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने कहा कि आज के समय में देश का भविष्य युवा वर्ग नशे के दलदल में फंसते जा रहा है। समाज में जागरूकता लाकर ही इसे मिटाया जा सकता है। नशा देश और समाज के लिए बहुत ही हानिकारक है। यह समाज को पीछे की तरफ धकेल रहा है। अन्य वक्ताओं ने कहा कि कहा नशा हमारे समाज और देश के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। यह देश के विकाश में बाधा...