हल्द्वानी, सितम्बर 26 -- नशे और अपराध से बच्चों की हिफाज़त पर मंथन - बच्चों को सड़क सुरक्षा और अधिकारों को लेकर किया जागरूक - हल्द्वानी में बाल अधिकारों पर संवेदीकरण कार्यशाला हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। नशे और अपराध से बच्चों की हिफाज़त के लिए गुरुवार को गौलापार स्थित प्रसार प्रशिक्षण केंद्र, बागजाला में एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग और डॉ. आर.एस. टोलिया प्रशासनिक अकादमी नैनीताल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों के अधिकारों और उनकी सुरक्षा को लेकर समाज के विभिन्न वर्गों में जागरूकता फैलाना था। मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने कहा कि बच्चों के संरक्षण और सुरक्षा में सभी विभागों की साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने विशेष रूप से स्वास्थ्य, श्रम और शिक्षा विभागों से ...