बिजनौर, दिसम्बर 2 -- शहर कोतवाली क्षेत्र की कांशीराम कॉलोनी रामलीला में नशे की हालत में एक युवक ने अपनी मां की दुकान में आग लगा दी। आग इतनी तेजी से फैली कि दुकान में रखा पूरा सामान देखते-देखते राख हो गया। घटना के बाद मां सदमे में है, लेकिन बेटे के डर से वह शिकायत तक नहीं कर पा रही। शहर कोतवाली की कांशीराम कॉलोनी के ब्लॉक नंबर 45 में रहने वाली बुजुर्ग महिला भूरी के घर के बाहर ही उसका छोटा परचून का खोखा रखा था। जिससे वह परिवार का गुजर-बसर करती है। भूरी के मुताबिक सोमवार देर रात उसका बेटा रिहान उर्फ चीता नशे की हालत में घर लौटा। उसने दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा देर से खुलने पर वह गुस्से में आपा खो बैठा और घर के बाहर लगे खोखे में आग लगा दी। भूरी ने बताया कि आग लगाने के बाद रिहान बेफिक्र होकर घर में आकर सो गया, जबकि बाहर खोखा धू-धू कर जल रहा ...