मुजफ्फरपुर, जून 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कुढ़नी थाना क्षेत्र की हरपुर बलड़ा पंचायत के माधोपुर चिकनी गांव में बुधवार रात पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में नशेड़ी पिता ने बिस्तर पर सो रहे अपने दोनों पुत्र पर दबिया से हमला कर दिया। इसमें तीन महीने के दूधमुंहे बच्चे दिव्यांशु की मौत हो गई। वहीं, तीन वर्षीय दूसरा पुत्र कार्तिक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। जख्मी कार्तिक को परिजनों ने इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वारदात को अंजाम देकर नशेड़ी पिता दिलीप कुमार पंडित मौके से फरार हो गया है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। आरोपित की तलाश में पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है। मामले में परिजनों ने देर शाम तक एफआईआर के लिए थाने में आवेदन नहीं सौंपा है। परिजनों ने बताया कि दिलीप और उसकी पत्नी के बीच बुधवार रात किसी बात क...