चतरा, मई 27 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज में रविवार की देर रात नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बच्चों को कुल्हाड़ी से काटने का प्रयास किया। मामला थाना क्षेत्र के पाली गांव का है। जानकारी के अनुसार श्रीकांत भारती नशे में धुत होकर अपने घर गया था। पत्नी ने जब इसका विरोध किया तो श्रीकांत भारती कुल्हाड़ी लेकर अपनी पत्नी निर्मला देवी और दो छोटे बच्चों को कुल्हाड़ी से काटने का प्रयास किया। निर्मला देवी अपने बच्चों को लेकर भागती हुई गांव के जयराम भारती के घर में घुस गई। पीछे से दौडाते हुए श्रीकांत भारती जयराम भारती के घर में घुस गया और अपनी पत्नी को मारने का प्रयास करने लगा। जब निर्मला देवी को जय राम भारती बचाने का प्रयास किया तो नशे में धुत श्रीकांत भारती जयराम भारती के सर पर कुल्हाड़ी से जानलेवा प्रहार कर दिया। जयराम भारती की मां कुले...