अयोध्या, अप्रैल 7 -- अयोध्या संवाददाता। नगर कोतवाली के लालबाग क्षेत्र स्थित शनि धाम मंदिर से पीतल का दो वजनी घंटा और त्रिशूल अयोध्या कोतवाली क्षेत्र निवासी नशेड़ियों से पार किया था। वजनी घंटा खोलने में मंदिर की टाइल्स टूट गई थी। कोतवाली पुलिस ने मामले का खुलासा किया है। मौके मंदिर से गायब लोहे का त्रिशूल थोड़ी दूर पर मिल गया था। 18 मार्च को देवकाली फतेहगंज मार्ग पर क्षत्रिय बोर्डिंग हाउस के सामने सड़क पीपल के पेड़ के नीचे स्थित चबूतरे पर बने छोटे मंदिर से एक 14 किलो तथा दूसरा चार किलो वजनी पीतल का घंटा और लोहे का त्रिशूल गायब और फर्श पर लगी टाइल्स टूटी मिली थी। प्रकरण में मंदिर की देखरेख करने वाले पप्पू विश्वकर्मा की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। नगर कोतवाल अश्विनी कुमार पांडेय ने बताया कि वारदात अयोध्या कोतवाली के भीखापुर निवासी र...