अलीगढ़, जनवरी 16 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। बन्नादेवी थाना क्षेत्र के कठपुला के पास गुरुवार को मकर संक्राति पर खिचड़ी खाने को लेकर नशेड़ियों के दो गुट आमने-सामने आ गए। बीच सड़क पर जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें दो महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए। राहगीरों ने पूरा वाकया मोबाइल में कैद कर लिया। अब मारपीट का वीड़ियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मौके से पांच लोगों को हिरासत में लिया है। वाकये के अनुसार मकर संक्राति पर गुरुवार को कठपुला पर कुछ लोग खिचड़ी बांटने गए थे। आरोप है कि तभी खिचड़ी खाने को लेकर नशेड़ियों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के लोग आ गए। देखते ही देखते बीच सड़क पर लाठी डंडे चल गए। करीब 20 मिनट तक दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होती रही। एक बुजुर्ग महिला का सिर भी फूट गया। राहगीर तमासबीन बने रहे। लोगों ने मारपीट ...