दरभंगा, जून 21 -- सिंहवाड़ा, संवाद सूत्र। नगर पंचायत भरवाड़ा में शुक्रवार को दो नशेड़ी एक दुकान में घुसकर महिला कर्मी का वीडियो बनाने लगे व मना करने पर दुर्व्यवहार शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची सिंहवाड़ा पुलिस ने एक नशेड़ी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा मौके से भाग निकला। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इस मामले को लेकर दुकानदार मुरारी कुमार प्रतिहस्त ने सोनू यादव व कृष यादव के खिलाफ सिंहवाड़ा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उसने बताया है कि दोनों युवक उसकी दुकान में घुसकर महिला कर्मी का वीडियो बनाने लगे। सूचना पर उसने दुकान पहुंचकर विवाद को शांत करा युवकों को घर भेज दिया। बाद में फिर दोनों युवक आकर गाली-गलौज करने लगे। इस पर डायल 112 की पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सोनू को पकड़ लिया जबकि कृष मौके से फरार हो गया। प्...