मिर्जापुर, जनवरी 11 -- जिगना। स्थानीय थाना क्षेत्र के रन्नोपट्टी गांव के सामने शनिवार की देर शाम गैस टैंकर पर बाइक सवार नशेड़ियों ने पथराव कर शीशा तोड़ दिए थे। पथराव में चालक जख्मी हो गया। मामला थाने पहुंचा तो दोनों पक्षों ने आपस में सुलह कर लिया। प्रयागराज जनपद के मेजा थाना क्षेत्र के निबैया गांव निवासी 42 वर्षीय टैंकर चालक दिनेश कुमार शुक्ल ने बताया कि भारत पेट्रोलियम का गैस टैंकर लेकर मिर्जापुर से प्रयागराज जा रहा था। रन्नोपट्टी गांव के सामने बाइक चालक व सवार ने टैंकर रोकने के लिए इशारा किया। उसके टैंकर के आगे बाइक खड़ी कर ईंट पत्थर चलाने लगे। जिससे सामने का शीशा टूट गया। पत्थर लगने से चालक भी गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस बाइक सवार दोनों नशेड़ियों को थाने ले आई। प्राथमिक उपचार के बाद चालक और नशेड़ियों ने आपस में सुलह कर ...