चतरा, अप्रैल 28 -- मयूरहंड, प्रतिनिधि। प्रखंड के करमा बाजार इन दिनों नशेड़ियों का अड्डा बन गया है। यहां प्रति दिन बाजार के अलावा सप्ताह में दो दिन बाजार लगता है। शनिवार और मंगलवार को बाजार में आसपास के लोग पहुंचते है। खास कर मंगलवार को लगने वाले बाजार के दिन युवा बेबाक होकर शराब पीते हैं। जंगल क्षेत्र से सटा करमा बाजार का युवा खूब फायदा उठाते हैं। करमा में एक दिन में दो बाजार लगता है। पहला चौक पर जिसमे आम जन की आवश्यक वस्तुओं की खरीद बिकरी होती है। इसी के आड़ में एक और बाजार लगाए जाते है। दूसरे बाजार में धड़ल्ले से मांस और शराब बेचे जाते है। जितनी भीड़ चौक पर ग्राहकों की नही होती उतनी भीड़ उन शराब बाजार में ग्राहकों की होती है। मंगलवार को दूर दूर से लोग सब्जी खरीदने के बहाने शराब पीकर जातें है। खासकर युवा पीढ़ी में यह प्रचलन तेजी से बढ़ती जा रही...