कानपुर, दिसम्बर 4 -- कानपुर दक्षिण, संवाददाता। शहर का दक्षिण इलाका एक दिन में दो हत्याओं से थर्रा उठा। सुबह बर्रा आठ में युवक की निर्मम हत्या का खुलासा हुआ ही नहीं था कि देर रात बर्रा विश्व बैंक में छोटे भाई ने बड़े भाई को मित्र के साथ मिलकर चाकू और भारी वस्तु से प्रहार कर हत्या कर दी। बहन ऊपर पहुंची तो भाई को मृत देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपित भाई के साथ को दबोच लिया, जबकि आरोपित की तलाश की जा रही है। बर्रा विश्वबैंक एच ब्लॉक कॉलोनी निवासी 42 वर्षीय कुंदन छोटे भाई चंदन और बहन कंचन के साथ रहता था। कंचन के मुताबिक, कुंदन को आंखों से दिखाई नहीं देता था, जबकि छोटा भाई चंदन पेंटिंग का कार्य करता है। चंदन आए दिन घर में दोस्तों को लाकर शराब पीता था, जिसका बड़े भाई कुंदन विरोध करते थे। बुधवार रात चंदन अपने दोस्त राजू च...