बदायूं, अगस्त 4 -- वजीरगंज थाना क्षेत्र की बगरैन चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक सुजीत कुमार सिंह को एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने शनिवार को तत्काल प्रभाव से लाइनहाजिर कर दिया। नशेबाज चौकी इंचार्ज ने गत रोज एक अफसर के साथ गालीगलौज की। उसकी दुर्व्यवहार, अनुशासनहीनता और जनता से असभ्य व्यवहार की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। बताया जा रहा है कि चौकी इंचार्ज सुजीत सिंह ने हाल ही में एक पुलिस अधिकारी से नशे में धुत होकर बदसलूकी की थी। मामला छोटा नहीं था, बात ऊपर तक पहुंची और एसएसपी ने बिना देर किए कार्रवाई कर दी। यही नहीं, आम जनता से उनके रूखे, आक्रामक और अपमानजनक रवैये की भी शिकायतें पहले से लंबित थीं। स्थानीय लोगों का कहना है कि चौकी इंचार्ज का व्यवहार पिछले काफी समय से तानाशाही भरा था। शिकायत करने वाले लोगों से उलझ जाना, तेज आवाज़ में जवाब देना औ...