कानपुर, नवम्बर 10 -- चकेरी। जाजमऊ में एक नशेबाज कार चालक ने खड़ी कार समेत एक युवक को टक्कर मार दी और भाग निकला। जिससे युवक बुरी तरह से घायल हो गया। जिसके बाद युवक को अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है। वही पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। जाजमऊ के एमरॉल्ड गुलिस्तान फेज दो निवासी मोहम्मद महताब आलम के अनुसार बीती छह नवंबर की रात को उनकी कार घर के बाहर खड़ी थी। तभी एक नशेबाज कार चालक तेज रफ्तार के साथ कार चलाते हुए आया और उनकी कार में टक्कर मारते हुए घर के बाहर खड़े उनके पड़ोसी मोहम्मद जैद को टक्कर मारते हुए भाग निकला। जिससे जैद बुरी तरह से घायल हो गया। साथ ही उनकी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद जैद को अस्प्ताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि तहरीर पर अज्ञात कार चलाक ...