लखनऊ, अक्टूबर 4 -- पारा के परसादी खेड़ा में बुधवार देर रात देवी जागरण में ज्योति लेकर जा रही शोभा यात्रा में डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान नशे में धुत दो युवकों ने पथराव कर दिया। पथराव में तीन लोग चोटिल हो गए। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर शांति भंग की कार्रवाई की। काशीराम कालोनी में रहने वाले अंशु गौतम के मुताबिक बुधवार रात सरदौना में जागरण का आयोजन था। वह और मोहल्ले के तमाम लोग आलमबाग नहरिया के पास ज्वाला देवी मंदिर से ज्योति लेकर आ रहे थे। डीजे और शोभा यात्रा के साथ ज्योति लेकर जागरण स्थल पर पहुंच रहे थे। इस बीच नशे में धुत विकास राजपूत और सौभाग्य यादव के बीच विवाद शुरू हो गया। दोनों ने गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। विरोध पर दोनों ने पथराव कर दिया। पथराव में अंशु गौतम, सत्यम पाल और अक्षय पाल घायल हो गए। पथराव के...