कानपुर, अक्टूबर 27 -- सरसौल। नर्वल में सेना से रिटायर हवलदार ने शराब के नशे में रविवार दोपहर चचेरी भाभी के ऊपर रिवाल्वर से फायर झोंक दिया। पीड़िता ने फायर करते समय रिवाल्वर में हाथ मार दिया तो गोली महिला के हाथ से छूती हुई निकल गई। हथेली में गोली लगने से महिला घायल हो गई। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। मौके पर कार्यवाहक एसीपी चकेरी आकांक्षा पांडेय पहुंची और जांच पड़ताल की। नर्वल थाना प्रभारी अखिलेश कुमार पाल ने बताया कि नर्वल के सवायजपुर गांव निवासी 45 वर्षीय कुलदीप सिंह उर्फ केडी सेना में हवलदार के पद से रिटायर हैं। बताया गया कि वे नशे के लती हैं और आए दिन परिवार से झगड़ा करते हैं। कुलदीप की पहली पत्नी की बीमारी से मौत हो गई थी। पहली पत्नी से चार बच्चे हैं। बाद...