कानपुर, जुलाई 3 -- सरसौल। महाराजपुर में नशेबाजी के विवाद में दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसके बाद गाली देने पर एक आरोपित ने युवक को लाठी-डंडों से पीट दिया। उसे गंभीर अवस्था में हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महाराजपुर के मंगतखेड़ा निवासी दीनू पासवान गुरुवार की देर शाम को नशे की हालत में गांव के बजरंगी नाम के युवक से विवाद करने लगा। इस पर दोनों का विवाद देख पास के परचून दुकानदार ने मामला शांत कराने का प्रयास किया। तभी दीनू दुकान पर खड़े अन्य लोगों को गाली बकने लगा। इस पर उनमें से एक ने दीनू को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...