कानपुर, नवम्बर 10 -- चकेरी। जाजमऊ में नशेबाजी के विवाद में दो पक्षों में सरेसाह मारपीट हुई। वहीं मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। वायरल वीडियो में दो पक्षों में सरेराह मारपीट हो रही है। वहीं वायरल वीडियो जाजमऊ के केडीए जूता मार्केट का बताया जा रहा है। आस पास के दुकानदारों के अनुसार दो पक्षों में नशेबाजी को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। वहीं मामले में थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि पूछताछ में नशेबाजी में मारपीट होने की बात सामने आई है। वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले युवकों की पहचान की जा रही है। आरोपितों पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...