कानपुर, नवम्बर 22 -- सनिगवां में नशेबाजी के विवाद दो पक्षों में सरेराह मारपीट हो गई। इस दौरान महिलाएं भी पत्थर चला रही हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस मामले में एक पक्ष ने सनिगवां चौकी में शिकायत भी की है। सनिगवां के डबल कॉलोनी निवासी सलमान के अनुसार उनका पड़ोसी अक्सर नशे में घर के बाहर गाली गलौज करता है। आरोप है कि बीते शुक्रवार की रात को भी वह गाली गलौज कर रहा था। विरोध किया तो वह अभद्रता करने लगा, तभी इलाके के लोगों ने मामला शांत कराया। आरोप है कि शनिवार सुबह फिर से आरोपित अपने परिवार के साथ मिलकर विवाद करने लगा। विरोध करने पर आरोपितों ने उनके परिवार के साथ मारपीट की। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। जिसमें महिलाएं भी मारप...