कानपुर, जून 12 -- चकेरी। श्याम नगर में एक ढाबे पर खाना खा रहे युवक से कार सवार आरोपितों ने नशेबाजी की। विरोध करने पर आरोपितों ने युवक को मारापीटा। साथ ही ईंट मारकर सिर फोड़ दिया। पीड़ित ने चकेरी थाने में मामला दर्ज कराया है। नौबस्ता के देवकी नगर निवासी सचिन गौतम के अनुसार बीती आठ जून की रात करीब 11 बजे वह श्याम नगर स्थित एक ढाबे में खाना खाने गए थे। वहां एक कार से चार युवक नशे की हालत में आये। एक युवक उनके ऊपर गिर पड़ा। सचिन ने विरोध किया तो आरोपित गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। सिर पर ईंट से वार कर लहूलुहान कर दिया। लोगों के जमा होने पर आरोपित कार छोड़ कर मौके से भाग निकले। सचिन ने बताया कि उन्होंने एप के माध्यम से कार के बारे में जानकारी की तो पता चला कि कार किसी शोभित सिंह के नाम पर है। उन्होंने चकेरी थाने में शिकायत की। थाना प्रभारी सं...