हापुड़, फरवरी 16 -- इज्जत पर हाथ डालने का विरोध करते हुए देवरानी के घर जाकर शरण लेने से आग बबूला हुए नशेड़ी ससुर ने आनन फानन में बुलडोजर मंगाकर बेटे की बहू का घर तहस नहस कर डाला। गढ़ नगर के एक मोहल्ले में रहने वाली महिला ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उल्लेख किया है कि उसका पति शराबी जुआरी किस्म का व्यक्ति है। जिसके दिनभर नशे में रहने के कारण वह मेहनत मजदूरी करते हुए परिवार का पालन पोषण कर रही है। महिला का कहना है कि उसका ससुर भी शराब पीने का आदि है। सुसर छह फरवरी की सुबह उसे अकेली देखकर घर में घुस आया। महिला का कहना है कि वह धक्का देकर जैसे तैसे खुद को चंगुल से छुड़ाते हुए बाहर की तरफ भाग निकली और देवरानी के घर में जाकर छिप गई। जिससे ससुर बुरी तरह आग बबूला हो गया, जिसने आनन-फानन में बुलडोजर मंगाकर मकान को पूरी तरह तहस नहस कर...