लखनऊ, सितम्बर 27 -- सरोजनीनगर। बिजनौर इलाके में शुक्रवार एक नशेड़ी युवक ने बुजुर्ग किसान और उसकी बेटी की पिटाई कर दी। घायल पिता-पुत्री को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। थाना क्षेत्र के नूरनगर भदरसा निवासी किसान बृजभान रावत के मुताबिक शुक्रवार शाम 7 बजे वह अपने जानवर चरा कर वापस घर लौट रहा था। तभी रास्ते में नशे की हालत में गांव के बीरू ने गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उसने किसान बृजभान की डंडों से पिटाई कर दी। पिटाई होते देख गांव के लोगों ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। जिसके बाद बृजभान की बेटी शिल्पी बीच बचाव करने पहुंची। आरोप है कि युवक ने उसे भी मारापीटा। बाद में आरोपी अपने परिवार वालों के साथ बृजभान के घर पहुंचा और वहां भी गाली गलौज कर पिटाई की। घटना में बृजभान का सिर फट गया। बाद में इस...