मुजफ्फरपुर, जुलाई 16 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के दिघरा में नशेड़ी पुत्र ने बुधवार को रॉड से मारकर अपनी बुजुर्ग मां चंद्रकला देवी का सिर फोड़ दिया। दूसरे बेटे दिलीप कुमार सिंह ने जख्मी हालत में उनको इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। नगर थाने की पुलिस ने देर शाम महिला का बयान दर्ज किया है। इसमें उन्होंने बताया है कि उनका बेटा अशोक प्रसाद सिंह नशे का आदी है। वह बुधवार को वृद्धा पेंशन का पैसा बैंक से निकाल कर लाई थी। पुत्र ने नशा करने के लिए उससे रुपये की मांग की। नहीं देने पर रॉड से हमला कर सिर फोड़ दिया। इसके बाद उनके पास से 10 हजार नकदी व गले से चेन छीनकर फरार हो गया। हमला में उसकी पत्नी व साला ने भी साथ दिया। पीड़िता का आरोप है कि उनके साथ पूर्व में भी आरोपियों ने कई बार मारपीट करने के साथ रुपये भी छीन...