वार्ता, जुलाई 29 -- यूपी के जौनपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक शख्स ने नशे के लिए अपनी ही बीवी को 2 लाख 20 हजार रुपये में बेच दिया। पीड़िता के भाई की शिकायत पर भी पुलिस ने मामले को अनदेखा कर दिया। लेकिन कोर्ट ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया। ये मामला महराजगंज थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी अमित कुमार पांडेय ने मंगलवार को बताया कि अनुसूचित जाति की 34 साल की शोभावती ने प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि उसकी शादी करीब 15 साल पहले सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के खानपुर के रहने वाले राजेश के साथ हुई थी। उसके 2 बेटे और 2 बेटियां हैं। राजेश नशे का आदी है और उसका किसी दूसरी महिला से भी संबंध बना रखे थे। पीड़िता ने बताया कि नशे के लिये करीब डेढ़ वर्ष पहले आरोपी ने उसे बेच दिया था। चार फरवरी को खर...