हाथरस, मई 6 -- हाथरस। शहर के एक मोहल्ला निवासी नशेड़ पति ने पत्नी के पेट में चाकू घोंप दिया। जिससे पत्नी घायल हो गई। मोहल्ले के लोगों ने घायल पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया। कोतवाली सदर इलाके के एक मोहल्ला निवासी युवक पर पत्नी के पेट में चाकू मारने का आरोप है। घायल के साथ अस्पताल आए मोहल्ले के लोगों ने बताया कि पति नशेड़ी है। आए दिन अपनी पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट करता है। सोमवार की सुबह वह पत्नी को पीट रहा था। जिस पर मोहल्ले के लोगों ने उसे कमरे में बंद कर दिया। पत्नी ने उस कमरे का दरवाजा खोल दिया। कमरे से बाहर आए पति ने पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। पति ने पत्नी के पेट में चाकू घोंप दिया। जिससे उसके पेट से खून बहने लगा। यह देख मोहल्ले के लोगों की मौके पर भीड़ लग ग...