मुजफ्फरपुर, फरवरी 19 -- पारू। थाना क्षेत्र के छाप गांव में बुधवार को नशेड़ी ने युवक को डंडे से मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी हालत में परिजनों ने दीपक कुमार को सीएचसी में भर्ती कराया है। मामले को लेकर दीपक ने पड़ोसी अमित कुमार के खिलाफ थाना में केस दर्ज कराया है। दीपक ने पुलिस को बताया कि बुधवार की दोपहर पटना जाने के लिए घर से निकला था। अमित नशे में आकर गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर डंडे से प्रहार कर दिया। प्रभारी थानेदार अश्विनी कुमार ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...