पीलीभीत, मई 27 -- रोडवेज के समीप सोमवार शाम पांच बजे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। सड़क किनारे खड़ी बस में एक युवक ने चढ़कर बस को चला दिया। बस के अनियंत्रित गति से चलने के कारण कई लोग बाल बाल बच गए। एक बाइक तो बस के नीचे आकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि बाइक चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने उक्त युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस बस चालक के बारे में जानकारी जुटा रही है। सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित रोडवेज के बाहर पीलीभीत डिपो की एक बस खड़ी हुई थी। बस सोमवार सुबह टनकपुर से आई थी। इसके बाद वर्कशॉप में खड़ी कर दी गई। वर्कशॉप से बस दोपहर में रोडवेज परिसर से बाहर निकलकर खड़ी हो गई। इस दौरान एक युवक वहां पहुंचा और बस में ड्राइविंग सीट पर पहुंचकर बस को चलाना शुरू कर दिया। अचानक बस अनियंत्रित हो ग...