कौशाम्बी, अक्टूबर 8 -- एक परिवार नशेड़ी के उत्पात से सोमवार को रातभर मकान में कैद रहा। आरोप है कि इससे पहले नशेड़ी ने अपनी मां, दो भाई व भाभी की पिटाई भी की। हमला करने के लिए चाकू लेकर घूम रहा था। मामले की शिकायत पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। कोखराज थाना क्षेत्र के सईगंज निवासी ननकी देवी के मुताबिक, उसका देवर सुग्गन शराब व गांजा के नशे का आदी है। पीड़िता की मानें तो सोमवार की रात आरोपी देवर नशे में धुत होकर गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने पीड़िता के साथ उसके पति रंजीत कुमार, दूसरे देवर राजेश व सास गुलाब देवी की बारी-बारी पिटाई की। इसके बाद कहीं से चाकू लेकर आ गया। यह देख परिवार ने किसी तरह उसे घर के बाहर धकेल दिया और खुद सभी भीतर कैद हो गए। पीड़िता का कहना है कि आरोपी बच्चों को भी मार डालने की धमकी दे रहा था। ...