नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- नई दिल्ली, का. सं.। सीलमपुर इलाके में नशेड़ी कहने का विरोध करने पर पड़ोसी ने एक परिवार के तीन लोगों पर लोहे की रॉड से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, 32 वर्षीय राशिद न्यू सीलमपुर इलाके में रहता है। उनकी ही कॉलोनी में आरोपी शोएब भी रहता है। पांच नवंबर की शाम करीब 4 बजे राशिद मदरसे के पास नशे की हालत में खड़ा था। पीड़ित को देखते ही शोएब उसे नशेड़ी कहने लगा। विरोध करने पर आरोपी धमकी देते हुए चला गया। रात 9:30 बजे शोएब अपने भाई बिलाल व पिता जमील के साथ राशिद के घर पहुंचा। यहां आरोपियों ने गाली-गलौच करते हुए राशिद उसके भाई मुनव्वर व भतीजे अदनान पर हमला कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...