धनबाद, अक्टूबर 13 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता शहर में अड्डाबाजी करनेवालों और नशेड़ियों के खिलाफ रविवार की रात धनबाद पुलिस ने अभियान चलाया। नशे में वाहन चलानेवालों को भी पुलिस ने पकड़ा। एसएसपी के निर्देश पर शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अभियान चलाया गया। कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने, यातायात नियमों के प्रति लोगों का जागरूक करने तथा आम जनता को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। चौक-चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और पार्क के साथ सुनसान इलाकों और मुख्य मार्गों पर वाहन जांच के साथ-साथ संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई। नशे की हालत में वाहन चला रहे कई वाहन चालकों का चालान काटा गया जबकि कई वाहनों को जब्त कर थाना परिसर लाया गया। वहीं, सार्वजनिक स्थानों पर बैठकर अड्डाबाज...