मोतिहारी, दिसम्बर 8 -- ब्रिटिश साहित्यकार व उपन्यासकार जार्ज ऑरवेल का जन्म 25 जून 1903 को मोतिहारी में हुआ था। गोपाल साह उच्च विद्यालय व सत्याग्रह पार्क के समीप अधिनायकवाद व साम्राज्यवाद के खिलाफ अपनी कलम को आवाज़ देने वाले 20वीं सदी के महान लेखक और उपन्यासकार जॉर्ज ऑरवेल की जन्मस्थली है। इस स्थल को बचाने में जुटे देवप्रिय मुखर्जी का कहना है कि जार्ज आरॅवेल की जन्मस्थली नशेड़ी का अड्डा बन गया है । पहचान गुमनाम होते जा रहा है। कुछ खास लोग ही जानते हैं जो जयंती मनाने जाते हैं। उपेक्षा के शिकार होने से मोतिहारी शहर में रहने वाले लोगों को जन्मस्थली की महता का पता नहीं है। स्थानीय प्रतिनिधि इस स्थली को बचाने की दिशा में कोई काम नहीं किया। उनका कहना है कि जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा को लेकर वहां चार होमगार्ड के जवान की प्रतिनियुक्ति की गई थी।...