पूर्णिया, जून 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।स्मैक के कारोबार में मोबाइल एक्सचेंज ऑफर के खेल का कटिहार मोड़ टीओपी पुलिस ने खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो नशेड़ियों को मोबाइल के बदले में स्मैक सप्लाई करता था। आरोपी की पहचान सदर थाना के नागेश्वरबाग अब्दुल्लानगर निवासी टुनटुन ऋषि के रूप में हुई है। सदर वन के प्रभारी एसडीपीओ सह ट्रैफिक डीएसपी कौशल किशोर कमल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी बेलौरी रोड के पास आरोपी नशेड़ियों से चोरी का मोबाइल लेता है और इसके बदले उन्हें स्मैक आपूर्ति करता है। सूचना के आलोक में कटिहार मोड़ प्रभारी अनुपम राज के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी के पास से चोरी के 16 मोबाइल के साथ 25.08 ग्राम स्मैक बरामद किया। धराया आरोपी स्मैक की मात्रा मोबाइल के स्टैंडर्ड पर तय क...