हल्द्वानी, सितम्बर 15 -- हल्द्वानी। जवाहर ज्योति तोक पनियाली के लोगों ने क्षेत्र में फैली अराजकता और नशाखोरी के खिलाफ आवाज उठाई है। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि कालिका मंदिर और पुलिया के आसपास नशेड़ी और अराजक तत्व खुलेआम नशा करते हैं, जिससे महिलाओं और बच्चों का निकलना मुश्किल हो गया है। एसपी सिटी ने पुलिस अधिकारियों को गश्त करने के निर्देश दिए। ज्ञापन देने वालों में अंजू आर्या, देवकी देवी, रेनू देवी, पूजा बैरागी, नंदी देवी, पूजा देवी, गंगा बिष्ट, सविता मौर्या, दीवान राम आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...