भागलपुर, नवम्बर 23 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जोगसर थाना क्षेत्र के सखीचंद घाट रोड में रहने वाले लोग और आस-पास के दुकानदार और कारोबारियों ने नशेड़ियों और नशीले पदार्थ की तस्करी से परेशान होकर आईजी को लिखित शिकायत की है। स्थानीय लोगों ने अपने हस्ताक्षर वाले आवेदन में नशीले पदार्थ के कई तस्करों के नाम भी बताए हैं। उनका कहना है कि उन असामाजिक तत्वों का जब वे विरोध करते हैं तो वे जान से मारने की धमकी देने लगते हैं। स्थानीय थाना को शिकायत करने पर कार्रवाई नहीं करने की बात भी कही गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...