सहारनपुर, सितम्बर 23 -- कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने 960 नशीले कैप्सूल के साथ एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रतिबंधित कैप्सूल सप्लाई करता था। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि जिले भर में नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर अभियान चल रहा है। इसके तहत मादक पदार्थ तस्करों को पकड़ा जा रहा है। पुलिस का मकसद है कि पूरी तरह मादक पदार्थ की तस्करी पर रोक लगाई जाए और युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त से बाहर आ सके। इसी के तहत कोतवाली सदर बाजार पुलिस की टीम ने कोर्ट रोड से 960 प्रतिबंधित कैप्सूल के साथ आरोपी बिट्टू पुत्र प्रमोद निवासी ग्राम गढ़ी श्याम थाना कांधला जिला शामली को गिरफ्तार किया है। आरोपी जिले के देहात क्षेत्रों में नशीले कैप्सूल सप्लाई करता था। आरोपी ने पुलिस को कुछ ऐसे मेडिकल स्टोर स्वामियों के नाम भी बताए हैं, जो आरोपी से कैप...