बिहारशरीफ, सितम्बर 13 -- अस्थावां, निज संवाददाता। स्थानीय राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में शनिवार को सेमिनार आयोजित कर छात्र-छात्राओं को नशीले पदार्थ से मानव शरीर पर पड़ने वाले दूष्प्रभाव की जानकारी दी गयी। प्राचार्य आनंद विजय ने बताया कि नशीले पदार्थ स्वच्छ समाज व छात्रों के सर्वांगीण विकास में सबसे बड़ी बाधा है। छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य व नशीले पदार्थों से होने वाले खतरे के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की गयी। पावापुरी बिमिम्स के मनोचिकित्सक डॉ. राम प्रवेश सिंह ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य केवल चिकित्सा का विषय नहीं, बल्कि यह हमारे दैनिक जीवन, सोच और व्यवहार से गहराई से जुड़ा हुआ है। युवाओं को नशीले पदार्थ से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। मंच का संचालन प्रो. राजीव लोचन ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...