किशनगंज, नवम्बर 26 -- बहादुरगंज, निज संवाददाता नशीले पदार्थ के कारोबार में लिप्त एक फरार आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत का पालन कर जेल भेज दिया गया है जानकारी के अनुसार विगत एक माह पुर्व पुलिस द्वारा बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर चौक के पास एक चार पहिया वाहन से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद कर मौके से चार आरोपी को हिरासत में लेकर कांड दर्ज किया गया था। गिरफ्तार आरोपी के निशानदेही पर सूखा नशा से जुड़े कारोबार का मुख्य सरगना मोहम्मद जमीर उर्फ मुन्ना का नाम सामने आया था। आखिरकार सोमवार की रात चुड़ीपट्टी बहादुरगंज स्थित फरार आरोपी के घर छापेमारी कर मोहम्मद जमीर उर्फ मुन्ना को पुलिस गिरफ्तार करने में सफल रही। थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि स्मैक आदि सूखा नशा के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी र...