भागलपुर, जून 27 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के मौके पर गुरुवार को कोर्ट परिसर में न्यायिक पदाधिकारियों और कर्मियों ने नशीले पदार्थ की तस्करी और नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ शपथ ली। परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राज कुमार राजपूत व जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव रंजीता कुमारी ने इस दौरान कर्मियों को अपने कार्यालय परिसर को नशा मुक्त रखने को भी कहा। शपथ में यह भी कहा गया कि अपने परिजनों, रिश्तेदारों और परिचितों को भी नशीले पदार्थ से दूर रहने की अपील करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...