भागलपुर, सितम्बर 21 -- भागलपुर। शहरी क्षेत्र में नशीले पदार्थ की खरीद बिक्री पर लगाम के लिए पुलिस ने शनिवार को सिटी डीएसपी-1 अजय चौधरी के नेतृत्व में सर्च अभियान चलाया। दोपहर में सिटी डीएसपी के साथ सर्किल इंस्पेक्टर, तिलकामांझी और बरारी थानेदार के साथ बड़े पैमाने पर लाइन से महिला और पुरुष सिपाही छापेमारी दल में शामिल रहे। टीम ने चार घंटे तक तिलकामांझी, जवारीपुर, तुलसीनगर समेत जीरोमाइल इलाके में सर्च अभियान चलाया गया। हालांकि इस दौरान टीम को कुछ खास सफलता नहीं मिली। डीएसपी-1 अजय चौधरी ने बताया कि नशीला पदार्थ समेत अन्य मादक पदार्थ के लिए छापेमारी के साथ चार घंटे तक रोको-टोको अभियान चलाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...