गुड़गांव, अप्रैल 30 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। बस में सफर करने के दौरान एक युवक को आरोपियों ने नशीले पदार्थ का सेवन करवाकर क्रेडिट कार्ड और फोन को चोरी कर लिया। क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से 95 हजार रुपये भी निकाले गए। पुलिस ने शिकायत पर पुलिस ने थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मूलरूप से पलवल निवासी रिसाल खान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 17 मार्च को नूंह से गुरुग्राम जाने के लिए बस में सफर कर रहा था। सफर के दौरान धुनेला बस स्टैंड के पास तभी युवक कुछ ने नशीला पदार्थ खिला दिया,जिससे वह बेहोश हो गया। आरोपियों ने उसके जेब से डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड और फोन सहित जरूरी दस्तावेजों को निकाला गया। उसके बाद डेबिट और क्रेडिट कार्ड से आरोपियों ने 95 हजार रुपये भी निकाल कर चोरी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...