गोरखपुर, अगस्त 10 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। नशीले पदार्थ का धंधा करने वाले दो आरोपितों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया है। दोनों आरोपितों में एक बरेली का रहने वाला है तो वहीं एक महिला सदस्य पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ने पवन सिंह पुत्र डूंगर सिंह निवासी ग्राम खगाईनागर, मजरा जसाईनागर, थाना बहेड़ी जनपद बरेली और गैंग की सदस्य खुशबू कुमारी साव पत्नी राजू साव मूल निवासी नियामतपुर, वर्धमान, पश्चिम बंगाल, हाल पता धूमपुर चौक, नरकटियागंज, बिहार के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया है। यह गैंग नशे का कारोबार करता है। गैंग का लीडर पवन सिंह है तो खुशबू सक्रिय सदस्य...