पटना, अक्टूबर 11 -- पश्चिमी पटना पुलिस ने 'ऑपरेशन ड्रग्स एंड शराब अभियान के तहत पिछले 24 घंटे में बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान पिपलावां, बिहटा, इमामगंज, पालीगंज और बेऊर थाना क्षेत्रों में विशेष छापेमारी कर सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनसे नशीले पदार्थों और शराब की बड़ी खेप बरामद की है। पिपलावां थाना क्षेत्र के बहुआरा निवासी गोलू कुमार को किराना दुकान पर चोरी-छिपे मादक पदार्थ बेचते पकड़ा गया। उसके पास से 65 पुड़िया गांजा (180 ग्राम) बरामद हुआ। पिपलावा-मसौढ़ी मुख्य मार्ग पर वाहन जांच के दौरान रोहित कुमार (नौबतपुर) और राजकुमार (मसौढ़ी) को पकड़ा गया। दोनों के पास से 474 पुड़िया स्मैक (256.01 ग्राम), एक मोबाइल फोन और एक बाइक जब्त की गई। बिहटा थाना क्षेत्र में पुलिस ने राजा कुमार (काशमीरीचक, नूरसराय, नालंदा) और सुजीत कुमार (समरी, ...