बुलंदशहर, अप्रैल 8 -- कोतवाली देहात पुलिस ने 2.20 किलोग्राम नशीले पदार्थ के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त एक कार, मोबाइल फोन और 9 हजार रुपये नगद बरामद हुए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान कर दिया है। सोमवार को कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि जिले में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बीती रात पुलिस टीम ने उटरावली जाने वाले मार्ग पर चेकिंग के दौरान दो आरोपियों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से 2.200 किलोग्राम नशीला पदार्थ(गांजा), घटना में प्रयुक्त एक कार, दो मोबाइल फोन और 9 हजार रुपये की नगदी बरामद हुई है। पूछताछ में आरोपियों की पहचान राहुल निवासी मोहल्ला राधानगर(कोतवाली नगर) और सौरभ निवासी मोहल्ला कैला...