बोकारो, नवम्बर 26 -- बोकारो ,प्रतिनिधि। नई पीढ़ी में तंबाकू और नशीले पदार्थों के प्रति आकर्षण लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके रोकथाम और इसके खिलाफ विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए चिन्मय विद्यालय में सदर अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य वक्ता जिला कंसलटेंट मोहम्मद असलम, सामाजिक कार्यकर्ता छोटे लाल दास और सदर अस्पताल के मनोचिकित्सक डॉक्टर प्रशांत कुमार शामिल हुए। इनके साथ चिन्मय विद्यालय के सचिव महेश त्रिपाठी, प्राचार्य सूरज शर्मा और हेड मास्टर गोपाल चंद्र मुंशी उपस्थित रहे। प्राचार्य सूरज शर्मा ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने बताया आज के समय में भविष्य की पीढ़ियों को तंबाकू के नकारात्मक प्रभाव के प्रति जागरूक करना जरूरी है। उन्होंने कहा भविष्य की पीढ़ी के लिए जरूरी है कि वे स...