हापुड़, जून 24 -- डीएम अभिषेक पांडेय की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय स्थित सभागर कक्ष में मंगलवार को जिला स्तरीय नारकोटिक्स कोऑर्डिनेशन सेंटर (एनसीओआरडी) समिति की बैठक आयोजित की गई। डीएम ने नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार को रोकने के लिए विभागों के बीच समन्वय बढ़ाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में विभागों द्वारा गत माह में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई और आगे की रणनीतियों पर चर्चा की गई। बैठक में डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में संचालित दवाइयों की फैक्ट्ररी व मेडिकल स्टोर पर निरंतर निरीक्षण करते हुए अधिकारी दवाइयों में नशीले पदार्थ की मिलावट को रोकने के लिए जांच की जाए। डीएम ने औषधि विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा अगर कोई भी मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस के पाया जाता है तो उसे तत्काल सील किया जाए तथा उ...