महाराजगंज, अगस्त 13 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कालेज में एनएसएस की ओर से नशा मुक्त युवा विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के सतपुड़ा, विंध्याचल और शिवालिक इकाई के स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। एनसएस प्रभारी डॉ. मिथलेश कुमार चौधरी ने कहा कि नशा एक ऐसा विषय है जो आज के समय में अत्यधिक महत्वपूर्ण हो गया है। नशीले पदार्थों का सेवन न केवल व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि यह समाज और राष्ट्र के विकास में भी बाधा उत्पन्न करता है। शिवालिक इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पीयूष कुमार जायसवाल ने कहा कि नशीले पदार्थों का सेवन करने से व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ता है। विंध्याचल इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नेहा ने कहा कि ...